top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं ने बनाए आलू के व्यंजन, बच्चों ने की चित्रकारी

महिलाओं ने बनाए आलू के व्यंजन, बच्चों ने की चित्रकारी


उज्जैन। सिंधु जागृत समाज द्वारा महिलाओं के लिए व्यंजन सजाओं एवं बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने आलू से बनाए जाने वाले करीब 20 प्रकार के व्यंजन बनाए तथा बच्चों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के साथ प्रकृति और पर्यावरण को सहेजने जैसे विषयों पर चित्रकारी की। 

हंसा राजवानी के अनुसार प्रतियोगिता में महिलाओं ने पेटीस, आलू टिकिया, दम आलू, आलू पापड़, आलू की सब्जी सहित करीब 20 प्रकार के व्यंजन बनाए तथा थाली सजाई। समाज की पदाधिकारी पुष्पा मोटवानी, डॉ. मीना वाधवा, स्वामी बजरंगी, नीलम माखिजानी, सुनीता कोटवानी, भावना, पूनम वासवानी आदि ने व्यंजन चखे तथा महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। 50 से जयादा बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। श्रेष्ठ चित्रकारी करने वाले बच्चों एवं महिलाओं को 18 मार्च को दशहरा मैदान पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a reply