top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री, सांसद एवं विधायक द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर किया गया पोलियो के द्वितीय चरण का शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री, सांसद एवं विधायक द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर किया गया पोलियो के द्वितीय चरण का शुभारंभ


 

उज्जैन। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से
लोकसभा सांसद प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय द्वारा रविवार को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (चरक
भवन ) में पल्स पोलियो के द्वितीय चरण का शुभारंभ बच्चों को दवा पिलाकर किया गया | इस
अवसर पर मंत्री श्री जैन ने सभी अभिभावकों से अपील की कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे
अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं अपने तथा अपने आसपास के सभी 5 वर्ष तक की उम्र के
बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं ताकि यह बीमारी वापस लौट के ना आ सके |
मंत्री श्री जैन एवं सांसद द्वारा चरक अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया और अस्पताल में
अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की भी सहमति प्रदान की गई | सांसद ने चरक अस्पताल में स्थापित
होने वाले फिजियो थेरेपी सेंटर के लिए 4 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है|
   कार्यक्रम में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, मध्य प्रदेश फार्मेसी
कौंसिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओम जैन, रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेश बोराना,
क्षेत्रीय संयुक्त संचालक श्री के. के वास्कले, डी.एच.ओ डॉ. शशि गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी
डॉक्टर के.सी. परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुनीता परमार, सिविल सर्जन डॉ राजू
निदारिया एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे |
इसके अलावा माधव नगर चिकित्सालय में भी उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉक्टर मोहन
यादव द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया |
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 2,84000 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का
लक्ष्य रखा गया है | इसके लिए तकरीबन 2,226 पोलियो बूथ का निर्माण किया गया है जहां 4,452
कर्मचारियों को बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए तैनात किया गया है | उक्त जानकारी
जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई |

Leave a reply