तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन। मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एज्युकेशन (MPVSS) जवाहर नगर में गत 08 से
10 मार्च 2018 तक डिसएबिलिटि राइट्स एण्ड स्टेटस इन इंडिया (विकलांग व्यक्तियों के लिए
नीतियां और कार्यक्रम) सतत पुनर्वास शिक्षा (सी.आर.ई.) कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रीय बहुदिव्यांग
जन सशक्तिकरण संस्थान (NIEPMD) चेन्नई के साथ मिलकर किया गया। इस कार्यक्रम का
आयोजन समाज में दिव्यांग बच्चों के अधिकारों और उनकी नीतियों को विस्तार से शिक्षकों को
समझाने के लिए किया जाता है, क्योंकि विशेष शिक्षक ही दिव्यांग बच्चों के साथ जमीनी स्तर से
जुड़ा होता है।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में 25 विशेष शिक्षकों ने भाग लिया। इन शिक्षकों को 12
विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में मुख्य रुप से फादर जोबी
संचालक सेनजोस काउंसलिंग सेंटर उज्जैन, श्रीमती पुष्पा वैष्णव पुनर्वास मनोविज्ञानी मनोविकास,
श्रीमती रेखा जाटवा ए.पी.सी. उज्जैन, श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित सचिव आनन्द सर्विस सोसायटी इन्दौर
तथा श्रीमती वंदना पाटिल मनोविज्ञानी आर.डी.गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, शामिल थे।
इस सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन श्री नागेन्द्र प्रबु पुनर्वास ऑफिसर चेन्नई के
कोआर्डिनेशन में किया गया। प्रशिक्षण के समापन पर म.प्र. विकलांग सहायता समिति के संचालक
फादर टॉम जॉर्ज ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।