top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्तर्राष्ट्रीय गुरूकुल सम्मेलन आयोजित होगा, देश-विदेश से आयेंगे अतिथि

अन्तर्राष्ट्रीय गुरूकुल सम्मेलन आयोजित होगा, देश-विदेश से आयेंगे अतिथि



कलेक्टर ने टीएल बैठक दी जानकारी

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने शनिवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में
समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल माह में उज्जैन के सान्दीपनि
आश्रम में संस्कृति विभाग और महर्षि वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा &#39;अन्तर्राष्ट्रीय गुरूकुल सम्मेलन&#39;
आयोजित किया जायेगा। इसके लिये देश के 1200 गुरूकुल ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तथा 80 उप
कुलपति उज्जैन आयेंगे। बैठक में मौजूद श्रीमती अरूणा सारस्वत ने जानकारी दी कि भारतीय शिक्षा
मण्डल शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला अखिल भारतीय संगठन है। इनका प्रयास भारत में गुरू-
शिष्य परम्परा को संरक्षित कर उसके महत्व को प्रतिपादित करना है।
कलेक्टर ने बैठक में सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो जाने के
फलस्वरूप भावान्तर योजना के पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भावान्तर
से सम्बन्धित सीएम हेल्पलाइन 181 पर लम्बित शिकायतों को निराकरण इसी माह किया जाये।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 13 मार्च को वे दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा
बैठक लेंगे। इसी दिन दिव्यांग वेन का अवलोकन भी उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने 31 मार्च के
पहले सभी दैनिक वेतनभोगियों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। मार्च में
जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। उन्होंने मार्च माह में समग्र कैम्प
लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि राज्यपाल के प्रवास के दृष्टिगत सोमवार को टीएल
बैठक आयोजित नहीं की जायेगी।

Leave a reply