top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रमोत्सव का शुभारम्भ 12 मार्च को होगा, राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे

विक्रमोत्सव का शुभारम्भ 12 मार्च को होगा, राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री शामिल होंगे


      उज्जैन । विक्रमोत्सव 2018 का शुभारम्भ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल 12 मार्च को सायं 5.30 बजे विक्रम कीर्ति मन्दिर उज्जैन में करेंगी। निदेशक विक्रमादित्य शोधपीठ डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित ने उक्त जानकारी में बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभानसिंह पवैया, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक उज्जैन दक्षिण श्री मोहन यादव तथा महापौर श्रीमती मीना जोनवाल शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ उज्जैन, स्वराज संस्थान तथा मप्र शासन संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।

      संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव एवं विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक डॉ.भगवतीलाल राजपुरोहित ने विक्रमोत्सव के आमंत्रण में अधिक से अधिक संख्या में सभी की उपस्थिति का आग्रह किया है। विक्रमोत्सव 12 मार्च से प्रारम्भ होकर 18 मार्च तक चलेगा तथा इसमें सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

Leave a reply