top header advertisement
Home - उज्जैन << मां बनी यशोदा, कान्हा बनकर आए बच्चे

मां बनी यशोदा, कान्हा बनकर आए बच्चे



अग्रवंशीय वूमेंस क्लब द्वारा श्री ठाकुरजी की गोठ का आयोजन-बृजमय माहौल में ठाकुरजी की झांकियों के हुए दर्शन
उज्जैन। अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब द्वारा मोदी की गली स्थित अग्रवाल भवन में गणगौर महोत्सव के अंतर्गत श्री ठाकुरजी की गोठ का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में यशोदा बनकर आई अग्रवाल समाज की महिलाएं अपने बच्चों को कान्हा रूप में लाई तो कई महिलाएं ठाकुरजी को सजा कर लाई। पूरा वातावरण बृजमय हो गया, कहीं पर ठाकुरजी रथ पर सवार थे, तो कहीं हवाई जहाज, बग्घी में, कहीं स्वीमिंग पुल में अठखेलियां करते नजर आए, ठाकुरजी बगीचे में खेलकूद करते दिखे तो कहीं चौपड़ पांसा खेलते नजर आए तो कहीं उनकी बर्थडे पार्टी का सेलिब्रेशन चल रहा था। 
क्लब अध्यक्ष रितू अग्रवाल के अनुसार अग्रवंशीय वूमेन्स क्लब के सानिध्य में पहली बार समाज के हर घर से भगवान गोठ करने फाल्गुन के महीने में होली खेलने बाहर निकले। समाज की महिलाएं अपने ठाकुरजी, भगवान लड्डू गोपाल तथा बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाकर लाई। यहां ईसर गणगौर के साथ भजन मंडली द्वारा भजनों का आयोजन हुआ। भगवान का फाग उत्सव मनाया गया तथा जितने भी ठाकुरजी यहां आए सभी के लिए अग्रवंशीय परिवार द्वारा गोठ की संपूर्ण व्यवस्था की गई। आयोजन में ठाकुरजी के सखा के रूप में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कुल्मी, संदीप मेहता उपस्थित थे। आयोजन में प्रमुख रूप से संरक्षक हेमलता गुप्ता, नीलम मित्तल, रितू अग्रवाल, बीना गर्ग, मंजू अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मोना अग्रवाल उपस्थित थीं। आयोजन में सबसे सुंदर ठाकुरजी के लिये विशेष उपहार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ यशोदा मय्या बनकर आई महिला को उपहार स्वरूप चुंदड़ी की साड़ी प्रदान की गई तथा सबसे पहले पधारने वाले पांच ठाकुरजी को भी उपहार प्रदान किये। 
पहली बार घर से निकले ठाकुरजी
रितू अग्रवाल ने बताया अग्रवंशीय परिवार का यह पहला आयोजन है जिसमें ठाकुरजी पहली बार अपने मित्रों से परिवार से मिलने के लिए निकले। आयोजन का उद्देश्य था कि हम तो रोज ही परिवार से मिलते हैं घूम भी आते हैं पर जिसने हमको सबकुछ दिया वो कभी घर से नहीं निकलते। हमारे पास समय नहीं रहता उस परमपिता परमात्मा को घर के ठाकुरजी को घुमाने का। इसलिए इस बार इसर गणगौर ने ठाकुरजी के लिये गोठ का आयोजन रखा।

Leave a reply