top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 73वीं जयंती मनाई

पूर्व केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 73वीं जयंती मनाई



उज्जैन। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन तहसील घट्टिया द्वारा केन्द्रीय
मंत्री माधवराव सिंधिया का 73वीं जयंती मनाई गई। जिसमें माधवराव सिंधिया
के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
युवा नेता अरविंद मालवीय ने बताया कि बिछड़ौद में आयोजित कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि पंचायत राज संगठन के संयोजक नरेन्द्र कछवाय थे। उन्होंने
केन्द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
माधवराव सिंधिया देश के किसान और जनता की सेवा हेतु सदैव समर्पित रहे। इस
अवसर पर पं. सुधीर शर्मा, हाजी पप्पू पटेल, पूर्व सरपंच रशीद पठान,
राधेश्याम पाटीदार, बनेसिंह दरबार, अमरीश प्रजापत, सलमान खान पठान, सादिक
खान, रशीद मेकेनिक, राहुल नागूलाल गेहलोत, माखन प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply