व्यंग्य संग्रह ‘असल से तो नकल अच्छी’ का विमोचन आज
उज्जैन। नगर की साहित्यिक संस्था साहित्य मंथन की ओर से आज रविवार 11 मार्च को सुबह 10.30 बजे होटल विक्रमादित्य में शशांक दुबे के व्यंग्य संग्रह ‘असल से तो नकल अच्छी’ का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टेपा गुरु डॉ. शिव शर्मा करेंगे। संपादक और व्यंग्यकार यशवंत व्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रो. बी.एल. आच्छा (चेन्नई) और डॉ. पिलकेंद्र अरोरा पुस्तक पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर मालवा की व्यंग्य त्रिवेणी ओम वर्मा (देवास), ब्रजेश कानूनगो (इंदौर) और रमेशचंद्र शर्मा (उज्जैन) का व्यंग्य पाठ भी होगा। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. संदीप नाडकर्णी होंगे। यह जानकारी संस्था के पदाधिकारी प्रेम पथिक और मुकेश जोशी ने देते हुए नगर के सभी साहित्य रसिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।