नगरीय विकास एवं आवस मंत्री श्रीमती माया सिंह ने श्री महाकाल के दर्शन किये
उज्जैन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने शनिवार 10 मार्च को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया। इस अवसर पर श्रीमती सिंह के साथ के उनके पति श्री ध्यानेन्द्र सिंह एवं उनके पुत्र भी उपस्थित थे। पूजन-अर्चन श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न करवाया। पूजन के पश्चात मंत्री श्रीमती माया सिंह का मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री जगदीष शुक्ला एवं सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ द्वारा आषीर्वाद स्वरूप दुप्पटा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह गाॅधी, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, नगर निगम अधिकारी आदि उपस्थित थे।