होली मिलन समारोह : हरियाली बचाने की दिलाई जाएगी शपथ
Ujjain @ श्री वैष्णव बैरागी धर्मशाला युवा शक्ति का होली महोत्सव एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आज शाम 7 बजे पिपलीनाका स्थित विष्णु वाटिका में होगा। कार्यक्रम में संत-महंतों एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान समाजजनों को जल संरक्षण व हरियाली बचाने की शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अन्य शहरों से भी समाजजन भागीदारी करेंगे।