पर्व-त्यौहारों पर स्नान के लिए शिप्रा में आएगा नर्मदा का पानी
Ujjain @ सोमवती, शनिश्चरी, शिवरात्रि, मकर संक्रांति या अन्य पर्व त्योहार पर शिप्रा में स्नान के लिए भी अब नर्मदा का पानी देंगे। प्रशासन इन घाटों पर नर्मदा का पानी उपलब्ध कराएगा। इससे अब देश-विदेश के श्रद्धालुओं को घाटों पर स्नान के लिए साफ पानी मिलेगा। विधानसभा में नर्मदा घाटी विकास मंत्री लालसिंह आर्य ने यह घोषणा की। विधायक डॉ. मोहन यादव के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि लोकल प्रशासन यह व्यवस्था करेगा। यदि पर्व त्योहार पर स्नान के लिए शिप्रा में साफ पानी नहीं है तो वह नर्मदा का पानी एनवीडीए से ले सकता है। पीएचई त्रिवेणी, गऊघाट, रामघाट, मंगलनाथ घाट और सिद्धवट घाट पर पानी की स्थिति पर नजर रखेगा। जरूरत होने पर गऊघाट से ताजा पानी छोड़ेंगे। पीएचई ने भूखी माता और रामघाट स्टापडेम से गेट खोल कर वहां जमा गंदा पानी बहाया। यहां अब गऊघाट से साफ पानी छोड़ा जाएगा।