top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेसी पार्षदों के समर्थन में आईजी से मिले कांग्रेसी

कांग्रेसी पार्षदों के समर्थन में आईजी से मिले कांग्रेसी


उज्जैन। पानी की समस्या को लेकर रहवासियों के साथ कांग्रेस पार्षद दल
द्वारा महापौर कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं द्वारा माधवनगर
थाने में प्रकरण दर्ज कराने के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष
अनंतनारायण मीणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने आईजी व्ही मधुकुमार से
मुलाकात की तथा दर्ज हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की।
आईजी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि शुक्रवार को महापौर कार्यालय पर मेयर इन
कौंसिल की बैठक आगामी वित्तीय वष के बजट के लिए रखी गई थी जिसमें
कांग्रेस पार्षद दल जल संकट झेल रहे रहवासियों के साथ महापौर को ज्ञापन
देने पहुंचा था। लेकिन महापौर रहवासियों को सुनने नहीं आई और गाड़ी में
बैठकर कहीं चली गई। पार्षद दल शांतिपूर्ण ज्ञापन देने पहुंचा था। बावजूद
जलसंकट जैसे मुद्दे को छोड़कर महापौर चली गई और भाजपा नेताओं के दबाव में
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है कि रहवासियों ने कांग्रेस पार्षद
दल के साथ महापौर निवास पर प्रदर्शन किया जबकि बैठक निवास पर नहीं महापौर
कार्यालय पर आहूत की गई थी। और महापौर कार्यालय पर ही कांग्रेसी पार्षद
ज्ञापन देने पहुंचे थे।
दीपक मेहरे के अनुसार इस अवसर पर हफीज कुरैशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत
पोरवाल, आजाद यादव, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, माया त्रिवेदी,
आत्माराम मालवीय, सपना सांखला, हिम्मतसिंह देवड़ा, रहीम लाला, जितेन्द्र
तिलकर, सुंदर मालवीय आदि उपस्थित थे।

Leave a reply