top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रवाल विकास समिति का हुआ होली मिलन समारोह

अग्रवाल विकास समिति का हुआ होली मिलन समारोह


उज्जैन। अग्रवाल विकास समिति का होली मिलन समारोह अलकनंदा नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ। जिसमें सभी समाजजनों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल एवं रंग लगाकर शुभकामनाएं दी।

संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल व ओमप्रकाश गर्ग, संजय अग्रवाल सीए ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर समारोह की शुरूआत की। इस अवसर पर प्रसिध्द हृदय रोग चिकित्सक डॉ. विमल गर्ग का सम्मान शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। समारोह में मेगा तम्बोला, सांस्कृतिक गतिविधियां, लक्की ड्रा, ठंडाई व सांध्य भोज का सदस्यों ने लुत्फ उठाया। इस अवसर पर गोविंद गोयल, राकेश लावाका, शैलेन्द्र मित्तल, रामेश्वर सिंहल, सोहनलाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा। 

Leave a reply