स्वीमिंग पूल प्रारंभ करने हेतु महापौर को सौपा ज्ञापन
उज्जैन। स्विमिंग पूल (तरणताल) को शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने नगर पालिक निगम के महापौर मीना जोनवाल से भेंट की। ग्रीष्म काल प्रारंभ हो रहा है एवं विद्यार्थियों की परीक्षा भी समाप्त हो रही है ऐसे में सभी खेल मैदानों पर आवश्यक मुलभुत सुविधाओं के लिये भी महापौर से निवेदन किया गया।
खेल प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुये जिला ओलिपिक एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने तरणताल का शीघ्र संधारण, सफाई, पुताई, रंगाई हेतु अनुरोध किया। साथ ही अटल खेल मेला शीघ्र आयोजित कर खेल प्रतिभाओं को सौगात देने का भी खेल ज्ञापन में निवेदन किया गया। तरणताल स्थित स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र की छत पर वर्षा काल के पूर्व वाटर प्रूफफिंग करने का आग्रह किया। तैराकी की खेल प्रतिभाओं को वर्ष भर तैराकी की सुविधा प्रदान करने हेतु जिला तैराकी के अध्यक्ष क़ुतुब फतेमी ने निवेदन किया। खेल प्रतिनिधि मंडल में गजेंद्र मेहता (बॉडी बिल्डिंग), संदीप कुलश्रेष्ठ (शतरंज), मुजफ्फर हुसैन (पॉवर लिफ्टिंग), भूपेन्द्रसिंह बैस (वेट लिफ्टिंग), जितेंद्रसिंह कुशवाह (पंजा कुश्ती) सम्मिलित थे।