मुख्यमंत्री को सद्बुध्दि देने हेतु किया हवन
उज्जैन। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के बैनर तले
वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने
शुक्रवार को प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मुख्यमंत्री को सद्बुध्दि देने
के लिए हवन कर वेतन विसंगति दूर करने का अनुरोध किया।
उज्जैन इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष एम.आर. मंसूरी एवं एस.पी. अहिरवार ने
बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों ने चामुंडा माता चौराहा स्थित सावन भादवा
माता मंदिर के बाहर मंच लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राजेन्द्र
अहिरवार, संजय सिसौदिया, एम.डी. अहिरवार, हमीद खान, अलताफ खान, सागर
सर्राठे, राजकुमारी तंवर, शकुंतला कौशल, चंदनसिंह हाड़ा, के.के. मिश्रा,
सुषमा कुशवाह, मंजू पाटिल, संजय पुरैया, धुरिता जोशी, गायत्री वार्डिया,
ज्योति कंडारे, रामकन्या कटारिया आदि मौजूद थे।