top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 से 16 अप्रैल के बीच होगी वैष्णो देवी, कामाख्या और पुरी तीर्थ की यात्रा

5 से 16 अप्रैल के बीच होगी वैष्णो देवी, कामाख्या और पुरी तीर्थ की यात्रा


 

उज्जैन |  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 31 जिलों के लगभग 5 हजार 734 तीर्थ यात्री 5 से 16 अप्रैल के बीच वैष्णोदेवी, कामाख्या और पुरी तीर्थ स्थल की यात्रा करेंगे।
    योजना में वैष्णोदेवी तीर्थ दर्शन की पहली यात्रा 5 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। इसमें इंदौर से 400 तीर्थ यात्री, धार-211, देवास-196 तथा सहोर से 166 तीर्थ यात्री रवाना होंगे। इसके बाद 8 अप्रैल को हरदा से 110 यात्री, शाजापुर से 175, आगर-मालवा से 110, राजगढ़- 280 तथा मुरैना से 297 यात्री रवाना होंगे। 9 अप्रैल को रीवा से 205 यात्री, सीधी-145, सतना-291, पन्ना-130 तथा दतिया से 102 तीर्थ यात्री वैष्णोदेवी तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।
    बुरहानपुर जिले से 8 अप्रैल को 100 यात्री कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे। यात्रा में खंडवा-180, खरगौन-252, बड़वानी-188, हरदा-77 तथा कटनी से 175 तीर्थ यात्री सम्मलित होंगे।
    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत पुरी तीर्थ स्थल के लिए 10 अप्रैल को शिवपुरी से 196, श्योपुर-80, दतिया-96, विदिशा-170, भोपाल-280 तथा रायसेन से 150 यात्री रवाना होंगे। इसके अलावा 16 अप्रैल को बुरहानपुर से 102, खंडवा-185, खरगौन-260, बड़वानी-195 तथा हरदा से 80 यात्री पुरी तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए रवाना होंगे।

Leave a reply