top header advertisement
Home - उज्जैन << लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन एक साथ कराने राज्य स्तरीय समिति गठित

लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन एक साथ कराने राज्य स्तरीय समिति गठित



जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र समिति के अध्यक्ष मनोनीत 
उज्जैन |  राज्य शासन ने लोकसभा, विधानसभा एवं अन्य निर्वाचनों को एक साथ कराने के लिये विचारार्थ राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
    सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेशानुसार प्रमुख सचिव संसदीय कार्य विभाग, श्रीमती वीरा राणा को समिति का संयोजक बनाया गया है। म.प्र.पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री गिरिजा शंकर एवं श्री महेश श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री बी.डी. शर्मा, नर्मदा घाटी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री रजनीश वैश्य और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री एन.एन. रूपला को समिति का सदस्य बनाया गया है। 

Leave a reply