अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तराना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विगत दिवस महिला सभा (जनसंवाद), राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विस्तारीकरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन तराना के शासकीय महाविद्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों व्दारा कन्या पूजन, माँ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत सम्मान से किया गया। इस अवसर पर तराना के विधायक श्री अनिल फिरोजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी और सहायक संचालक श्री राजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री सिद्दीकी व्दारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मनाने का औचित्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम को तराना में आयोजित करने का उल्लेख करते हुए बताया गया कि उज्जैन जिले की तराना तहसील में बालिका लिंगानुपात जिले की अन्य तहसीलों में सर्वाधिक 1006 है साथ ही सशक्त वाहिनी अभियान के तहत उज्जैन जिले से 08 युवतियों का पुलिस में आरक्षक पद पर चयन होने पर 5 युवतियों सुश्री रेखा वैष्णव, सुश्री नेहा मालवीय, सुश्री स्नेहा श्रीवास, सुश्री आयुषी पांचाल, सुश्री चेतना यादव को मुख्यमंत्री व्दारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल में सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिल फिरोजिया व्दारा केंद्र एवं प्रदेश की महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बचाओ योजना नही बल्कि एक अभियान है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर, ग्राम, जिला पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया है। साथ ही महिलाओं के जन्म से लेकर पढाई, विवाह आदि के सम्बन्ध में प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। इस अवसर पर विधायक श्री फिरोजिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों व्दारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के पोषण मिशन कार्यक्रम व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विस्तारीकरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री पासी व्दारा प्रधानमंत्री के पोषण मिशन कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए बताया कि मातृत्व वंदन योजना के लाभार्थियों में उज्जैन जिला प्रदेश के अन्य जिलो से आगे है।
कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्तिओं व्दारा भी संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी सुश्री कीर्ति नागर ने किया एवं आभार श्री संदीप रूहल खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी व्दारा व्यक्त किया गया।