top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर 'समाधान एक दिवस' व्यवस्था प्रारम्भ

जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर 'समाधान एक दिवस' व्यवस्था प्रारम्भ


 

श्री सिसौदिया को हाथोंहाथ मिला स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर 'समाधान एक दिवस' व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह व्यवस्था 5 फरवरी से कोठी स्थित लोक सेवा केन्द्र पर ट्रायल के रूप में प्रारम्भ की गई थी। बुधवार 7 मार्च से इसे जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया है। ट्रायल के दौरान कोठी स्थित लोक सेवा केन्द्र पर कुल 903 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 895 आवेदनों का निराकरण किया गया।

      'समाधान एक दिवस' व्यवस्था से लाभान्वित हुए जिले की घट्टिया तहसील के आंवलिया निवासी ओमकार सिंह सिसौदिया ने बताया कि उन्होंने स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के लिये 7 मार्च को लोक सेवा केन्द्र में आवेदन प्रस्तुत किया था। उन्हें 30 मिनिट के भीतर ही प्रमाण-पत्र बनाकर उपलब्ध करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी शासकीय कार्यालय में नागरिकों की सुविधा के लिये ऐसी व्यवस्था उन्होंने पहली बार देखी है। वे बेहद प्रसन्न हैं।

Leave a reply