top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 निर्माण कार्यों के लिये 22 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत

4 निर्माण कार्यों के लिये 22 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत


 

      उज्जैन । विधानसभा क्षेत्र घट्टिया, तराना, नागदा-खाचरौद के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यों के लिये 22 लाख 13 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।

      आदेश के तहत घट्टिया क्षेत्र के विधायक श्री सतीश मालवीय ने ग्राम नागपुरा के अजनोटी से नागपुरा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये चार लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत नागपुरा रहेगी। तराना क्षेत्र के विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने ग्राम मालखेड़ा से खजुरिया मार्ग छोटी कालीसिंध नदी पर नवीन पुलिया निर्माण कार्य के लिये 14 लाख 63 हजार रूपये और ग्राम ढाबलाहर्दू में सुरेशचन्द्र बैरागी के घर के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये दो लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित ग्रामों की ग्राम पंचायतें रहेंगी। नागदा-खाचरौद क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने ग्राम डोडिया में शमशान शेड निर्माण कार्य के लिये एक लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। इस कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी ग्राम पंचायत डोडिया रहेगी।

      कलेक्टर ने निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्य मात्र शासकीय भूमि पर ही कराया जाये। शासकीय भूमि सम्बन्धित समस्त वैधानिक औपचारिकताएं कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व ही पूर्ण कर ली जाये। शासकीय भूमि सम्बन्धी प्रमाणीकरण एवं खसरा नक्शे की प्रति कलेक्टर कार्यालय योजना को भिजवाने के बाद ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये। निर्माण कार्य स्थल के समीप सूचना पटल लगाया जाये और उसमें योजना का नाम, कार्य का नाम, कार्य प्रारम्भ करने की तिथि, कार्य पूर्ण करने की तिथि, स्वीकृत राशि, उद्घाटन की तिथि एवं क्रियान्वयन एजेन्सी का नाम उल्लेखित किया जाये। कार्य प्रारम्भ होने एवं पूर्ण होने की सूचना सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को अनिवार्य रूप से दी जाये। निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण होना अनिवार्य है।

Leave a reply