top header advertisement
Home - उज्जैन << पल्स पोलियो का द्वितीय चरण 11 मार्च को

पल्स पोलियो का द्वितीय चरण 11 मार्च को


 

      उज्जैन । आगामी 11 मार्च से राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जायेगी।

पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण में रविवार 11 मार्च को दो बून्द दवाई बच्चों को पिलाने के लिए जिले में 2180 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। अभियान में जिले में 4360 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 82 हजार 807 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान द्वितीय चरण में 03 दिन चलाया जाएगा। प्रथम दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। अगले दो दिन सोमवार एवं मंगलवार को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी।

Leave a reply