उचित मूल्य दुकान खोलने के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान खोलने के लिये 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन खाद्य विभाग की वेब साइट www.food.mp.gov.in पर किये जा सकते हैं। उज्जैन जिले में कुल 147 ग्राम पंचायतें दुकानविहीन हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में तराना तहसील में 28, महिदपुर तहसील में 44, नागदा में 14, खाचरौद में 7, बड़नगर में 13, घट्टिया में 22 तथा उज्जैन ग्रामीण में 19 ग्राम पंचायतें दुकानविहीन हैं। इन दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में दुकानों के लिये मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम-1960 की धारा 10 की उपधारा एक के अन्तर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी एवं बहुप्रयोजन सोसायटी आवेदन के लिये पात्र हैं। इसी तरह महिला स्व-सहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति भी आवेदन कर सकती है। आवेदन-पत्र का प्रारूप एवं निर्देश की प्रति खाद्य विभाग की वेब साइट www.food.mp.gov.in पर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराया गया है।