top header advertisement
Home - उज्जैन << मार्च अन्त तक अधिक से अधिक राजस्व वसूली करें

मार्च अन्त तक अधिक से अधिक राजस्व वसूली करें


राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करें

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में उज्जैन जिले के समस्त अनुभागों के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस माह कड़ी मेहनत कर मार्च माह के अन्त तक राजस्व के समस्त मदों में अधिक से अधिक राजस्व वसूली करें। इसी प्रकार राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में भावान्तर योजना की समीक्षा करें। इस हेतु अधिकारी तैयारी के साथ टीएल की बैठक में आयें।

जिले में 54 प्रकरणों में 2 करोड़ से अधिक की राहत राशि वितरित

      बैठक में राजस्व के कार्यों की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि फसल हानि को छोड़कर प्राकृतिक आपदा के प्राप्त 54 प्रकरणों में जिले में दो करोड़ 16 लाख रूपये की राहत राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को वितरित की गई है। प्राकृतिक आपदा में सर्वाधिक प्रकरण महिदपुर तहसील में 15 प्राप्त हुए थे। इन प्रकरणों में 60 लाख रूपये की राहत राशि वितरित की गई है। उज्जैन तहसील में 13 प्रकरणों में 52 लाख रूपये, बड़नगर तहसील के 11 प्रकरणों में 44 लाख रूपये, खाचरौद तहसील के आठ प्रकरणों में 32 लाख रूपये, नागदा तहसील में चार प्रकरणों में 16 लाख रूपये और तराना तहसील में तीन प्रकरणों में 12 लाख रूपये की राहत राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को वितरित की गई है।

पटवारी प्रशिक्षण में गंभीरता दिखायें

      कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि पटवारी ट्रेनिंग शाला में पटवारियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण के कार्य में गंभीरता दिखायें। समय-समय पर राजस्व अधिकारी पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिये लालपुर स्थित प्रशिक्षण शाला केन्द्र पर जायें।

अभियान चलाकर ग्राम सभा में भूखण्ड अधिकार-पत्र उपलब्ध कराये जायें

      बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने राजस्व अनुभाग में भूमिहीन व्यक्तियों को आवास हेतु भूखण्डों के अधिकार-पत्र अभियान चलाकर इसी माह ग्राम सभा आयोजित कर वितरित किये जायें। जिले में आवासीय भूमिहीन हितग्राहियों को पट्टे वितरण करें, कोई भी हितग्राही शेष न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

अभी तक जिले में 9 हजार से अधिक आवास पूर्ण

      बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उज्जैन जिले को गत वर्ष 9937 आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया था। इसके विरूद्ध अभी तक जिले में 9259 आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। सर्वाधिक आवास महिदपुर तहसील में 3271, तराना में 2045, खाचरौद में 1838, बड़नगर में 845, घट्टिया में 722 और उज्जैन तहसील में 538 मकान पूर्ण किये जा चुके हैं। इस वर्ष 2018-19 में उज्जैन जिले को 6354 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मनरेगा से मजदूरी के भुगतान हेतु मस्टर रोल जारी कर आवास का कार्य प्रारम्भ करने पर सम्बन्धित हितग्राही को प्रथम किश्त प्रदान की जायेगी। 15 अप्रैल तक प्लींथ तक का कार्य हितग्राही के द्वारा पूरा करना होगा। इसके लिये कलेक्टर ने सम्बन्धित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। इस वर्ष 2017-18 में बड़नगर तहसील को 109, घट्टिया को 120, खाचरौद को 761, महिदपुर को 3782 एवं तराना तहसील को 1582 पीएमएव्हाय योजना के अन्तर्गत आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है।

निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले सेवकों को निलम्बित किया जाये

      राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा कर आरओ, एआरओ को निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्य में कोई भी शासकीय सेवक कोताही बरतता है तो उसे निलम्बित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विधानसभा निर्वाचन-2018 को ध्यान में रखते हुए फार्म नम्बर 6 में नये मतदाताओं को जोड़ने, फार्म नम्बर 7 में मतदाता सूची से नाम हटाये जाने के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर एवं उज्जैन दक्षिण में बीएलओ द्वारा एप पर कार्य नहीं करने पर उनको चेतावनी दी जाये।

Leave a reply