हामुखेड़ी में बिजासन टेकरी पर लगी आग, पेड़-पौधे जलकर खाक
Ujjain @ हामुखेडी स्थित बिजासन माता मंदिर टेकरी पर अज्ञात कारणों के चलते सूखे पेड़ो में आग लग गई। आग ने पूरी टेकरी को चपेट में ले लिया। जिससे टेकरी पर लगे सारे पोधे जलकर ख़ाक हो गए।
शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर हामुखेडी गाँव में माता बिजासन का मंदिर टेकरी पर स्थापित है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ के दरबार में दर्शन के लिए आते है। टेकरी को पर्यटन की दृष्टि से वन विभाग द्वारा चिन्हित कर पिछले साल कई प्रकार के पोधे लगाये थे। जहां आज आगजनी में सारे पोधे जलकर ख़ाक हो गए। अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ने धुधु कर सारे पेड़ पोधों को अपनी चपेट में ले लिया । फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने बताया की बिजासन माता मंदिर टेकरी पर आग लगने की जानकारी मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की दमकले रवाना हुई। जिसने आग पर काबू पाया इसके पहले ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग अज्ञात कारणों से लगी जहा सुखी घांस से लगी।