top header advertisement
Home - उज्जैन << मांगों को लेकर 12 मार्च को भोपाल जाएगा प्रतिनिधिमंडल

मांगों को लेकर 12 मार्च को भोपाल जाएगा प्रतिनिधिमंडल


Ujjain @ मप्र तुलावटी महासंघ की अगुवाई में चार मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल 12 मार्च को भोपाल जाएगा। महासंघ अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा के अनुसार एपीएमसी के एमडी फैज अहमद किदवई से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराएंगे। जिसमें तुलावटियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करें। 62 वर्ष में सेवानिवृत्त होने पर पांच लाख रुपए सहायता राशि व पांच हजार रुपए मासिक पेंशन दिलाएं। प्रदेश की सभी मंडियों में एक समान मजदूरी दर करें। वर्तमान में गेहूं की तुलाई दर चार रुपए प्रति बोरी की दर प्रदेश की सभी मंडियों में एक समान करें।

Leave a reply