पति-पतियों ने रंग डालकर मनाई होली
Ujjain @ उर्दूपुरा में मारवाड़ी माली समाज ने होली मनाई। परंपरा अनुसार यहां पतियों ने पत्नियों पर रंग डालकर होली खेली। शीतला सप्तमी पर हर वर्ष यहां होली मनती है। समाज की यह वर्षों पुरानी परंपरा है। उर्दूपुरा तिराहे पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला के सामने होली का आयोजन शुरू हुआ। लकड़ी तखत पर लोहे का एक बड़ा कड़ाव रखा जिसमें पानी भरकर केसरिया रंग डाला गया। इसके बाद समाज के लोग आते गए और पत्नियों को रंग डाला। ऐसा नहीं कि केवल पति ने पत्नियों को बल्कि पत्नियों ने भी पतियों को रंग डालकर उनके साथ होली खेली।