भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला उज्जैन ग्रामीण के 17 मण्डल संयोजक घोषित
भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जी जोशी, जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल, विधायकगण एवं भाजपा मण्डल अध्यक्षों की सहमति से खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री जितेन्द्र जी दुबे ने 17 मण्डलों के खेल प्रकोष्ठ मण्डल संयोजक की घोषणा की। जिसमें तराना नगर में श्री मधुरम जोशी , झारड़ा में श्री प्रभुसिंह तालोद, पानबिहार में श्री भूपेन्द्रसिंह कालूहेड़ा, घट्टिया में श्री महेन्द्रपालसिंह नजरपुर, महिदपुर नगर में श्री शुभम यादव , महिदपुर ग्रामीण में श्री शेरसिंह राजपूत खेड़ाखजुरिया, बड़नगर ग्रामीण में श्री राजेश मिश्रा रुनिजा, उज्जैन ग्रामीण में श्री कृष्णा पांचाल तालोद, खाचरोद नगर में श्री बबलू खरे खाचरोद, उन्हेल में श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा उन्हेल, तराना ग्रामीण में श्री अर्जुनसिंह पाटीदार कनार्दी , इंगोरिया में श्री भरत चौधरी दंगवाड़ा, माकड़ौन में श्री अर्जुन गामी माकड़ौन, खाचरोद ग्रामीण में श्री शिवलाल धाकड़ आक्याजागीर, नागदा नगर में श्री ओमप्रकाश रायकवार नागदा नागदा ग्रामीण में श्री गुमानसिंह भाटीसुड़ा एवं ताजपुर में श्री नारायणसिंह बकानिया को नियुक्त किया है। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री गजराजसिंह झाला व सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।