top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक सम्पन्न

भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक सम्पन्न


भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक गुरुवार को संभागीय भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जी जोशी ने जिला ग्रामीण के मण्डल अध्यक्षों  व पूर्णकालिक विस्तारकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। जिला मीडिया प्रभारी गजराजसिंह झाला व सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने बताया कि बैठक को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि मण्डल अध्यक्ष प्रतिदिन बूथों पर प्रवास कर संग़ठन को मजबूत करें। साथ ही प्रतिमाह दिनांक 7 से 10 के बीच मण्डलों की बैठक आयोजित कर मण्डल के पदाधिकारियों का बूथों पर प्रवास तय करें। दिनांक 6 अप्रेल को भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा। साथ ही प्रतिमाह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात को प्रत्येक बूथों पर आम जन को सुनाएं। जिलाध्यक्ष श्री श्याम जी बंसल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आजीवन सहयोग निधि जल्द से जल्द एकत्रित कर जिले में जमा कराएं। सभी पदाधिकारी , मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बूथों पर प्रवास कर संग़ठन को मजबूत करें। बैठक में श्री राजेश धाकड़ , श्री राजेश पलोड़ , श्री अभय टोंग्या , श्री शैलेंद्रसिंह झुमकी , श्री नंदराम धाकड़ , श्री महेश जोशी , श्री पदमसिंह आंजना, श्री आभास तिवारी , श्री जितेन्द्र सेंगर , श्री विक्रम शर्मा सहित समस्त मण्डल अध्यक्षगण एवं पूर्णकालिक विस्तारक उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया ने किया। 

Leave a reply