महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है — श्री कृष्णा फाउंडेशन
श्री कृष्णा फाउंडेशन(समाज सेवी संस्था) ने शहर की महिलाओं को अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उनको सम्मानित किया I
श्री कृष्णा फाउंडेशन (समाज सेवी संस्था) के संस्थापक/अध्यक्ष श्री पवन कुमार सोनी ने महिलाओं के प्रेम, त्याग, आत्मविश्वास और समाज के प्रति उनके बलिदान के लिए उनको सम्मानित करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि महिलाओं से ही यह संसार है I चाहें वह बेटी हो, बहु हो, या पत्नी के रूप में हो I श्री सोनी ने अपना सन्देश देते हुए यह भी कहा कि नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो, हर जन का तुम्ही तो आधार हो, नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्ही प्यार हो, उठो अपने अस्तित्व को संभालो, केवल एक दिन ही नहीं, हर दिन नारी दिवस मना लो I
संस्था के सभी सदस्यों ने मेयर मा० संयुक्ता भाटिया जी, महिलाबाद विधायक श्रीमती जय देवी कौशल जी एवं महिला थाना एस.एच.ओ. श्रीमती शुधा चौधरी जी को पुष्प भेंट करते हुए शाल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के संरक्षक डॉ. एस०के०सोनी, सचिव मयंक मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष शिवम सोनी, जिला उपाध्यक्ष अदनान मलिक, कोमल सिंह, आशुतोष मिश्रा, समाज सेविका सुनीता पाण्डेय, रुपाली कालिया, वर्चिस अवस्थी, विकास कुमार समेत संस्था के सभी सदस्य उपस्तिथ रहे I