पश्चिम रेलवे रतलाम स्टेशन के वेटिंग हॉल में आँचल कक्ष का शुभारंभ
रतलाम मंडल द्वारा एक नई प्रचलन का आरीं करते हुए 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपयोगकर्ता द्वारा ही आँचल कक्ष का शुभारंभ किया गया।
रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 02 के वेटिंग हॉल में स्थित आँचल कक्ष (छोटे बच्चों को दूध पीलाने का कक्ष) का शुभारंभ नागदा जाने वाली महिला यात्री श्रीमती ज्योति एवं उनकी पुत्री पलक द्वारा किया गया।