शीतला सप्तमी पर निकला चल समारोह, हुआ मातृशक्तियों का सम्मान
उज्जैन। श्री प्रजापति चौरासी संघ द्वारा शीतला सप्तमी पर चल समारोह
निकाला गया जो महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ
रामघाट स्थित श्री मां यादे माता मंदिर पहुंचा जहां मातृ शक्तियों का
सम्मान किया गया। तत्पश्चात माता की महाआरती और सह भोज का आयोजन रखा गया।
बैंड बाजों के साथ निकले जुलूस का विभिन्न स्थानों पर समाज की विभिन्न
इकाइयों ने स्वागत मंच लगाकर किया। चल समारोह में अध्यक्ष अशोक प्रजापत,
छगन चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापत, राजू बाबा, प्रहलाद प्रजापति, कैलाश
बाबरिया, राधाकिशन, दीपक प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, बद्रीलाल चावड़ा,
मांगीलाल बिलोटिया, मनोज सीए, रमेश भगत, मुन्ना भैय्या, जगदीश खंडारे आदि
उपस्थित थे। इस अवसर पर मातृशक्ति बसंतीबाई भेरूलाल, मिश्रीबाई रामचंद्र,
आनंदीबाई मोतीलाल, अवंतीबाई नेमीचंद, कलावती बाई रामगोपाल, लीलाबाई
मांगीलाल, नर्मदाबाई रमेश पटेल, रतनबाई मदनलाल, भूरीबाई करोड़ीवाल,
दुर्गाबाई तेजराम, शांतिबाई का सम्मान किया गया।