फैशन शो के साथ हुआ सम्मान समारोह
उज्जैन। सिंधु सेवा समिति के तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाज की 200 से अधिक महिलाओं की उपस्थिति में फैशन शो तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सिंधु सेवा महिला समिति की सचिव रोमा सीतलानी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर मीना जोनवाल, डॉ. जया मिश्रा, संरक्षक रजनी कोटवानी, डॉ. रेखा चांदवानी उपस्थित थीं। हर्षा चेतवानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में तंबोला, चेयर रेस, पहेली और फैशन शो का आयोजन हुआ साथ ही समाजसेवा के सम्मान के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी परमेश्वरी लालवानी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रिंकू बेलानी, सचिव रोमा सीतलानी, काम्या लालवानी, गरिमा कोटवानी, हर्षा वाधवानी, इशिता आहूजा, महक रामलानी, जया गंगवानी, काजल सुखनानी, हर्षिता गंगवानी, पूर्वी सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन दिशा नागपाल ने किया।