निःशुल्क स्त्री प्रसूति रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निःशुल्क स्त्री प्रसूति
रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर सीएचएल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें उज्जैन आबस्टैटिक्स एंड गायनोकॉलोजीकल सोसायटी के सर्वश्रेष्ठ
डॉक्टर के सहयोग से सीएचएल हॉस्पिटल में निशुल्क जांच परीक्षण शिविर का
आयोजन किया गया। परीक्षण शिविर में 350 से अधिक महिलाओं द्वारा भागीदारी
कर शिविर का लाभ उठाया।
सीएचएल हॉस्पिटल के डॉ. जितेंद्र रायकवार के अनुसार शिविर में गर्भाशय
कैंसर, एनीमिया, शुगर, ब्लड ग्रुप आदि सभी स्त्री एवं प्रसूति रोगों की
जांच एवं निदान हेतु निशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में
मुख्य अतिथि के रुप में महापौर मीना विजय जोनवाल द्वारा महिलाओं को
संबोधित करते हुए कहा कि आज के व्यस्त जीवन में महिलाएं अपने स्वास्थ्य
का ध्यान रखते हुए समय-समय पर अपने स्वास्थ की जांच करवाएं। जिससे भविष्य
में आगे किसी प्रकार की समस्या ना हो सके तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख
सके शिविर में बीस ग्रुप के डायरेक्टर राजुल भार्गव द्वारा सभी अतिथियों
का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद संतोष यादव,
महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा, दीपक जैन, डॉ. सलूजा, डॉ. मधु नागर, डॉ.
शैली खरे, डॉ. अनीता पीटर उपस्थित थीं। संचालन डॉ. पूजा बागड़ी द्वारा
किया गया। इस अवसर पर दीपेश शर्मा, अर्पित जैन ,जय चौधरी, सीमा तिवारी,
प्रशांत जैन, निखिल गोठवाल ,मंगला वैष्णव, प्रिया पवित्रन ,दीया भीमनानी
आदि उपस्थित थे।