चिकित्सा, शिक्षा, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
उज्जैन। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक नूतन विद्यालय नीलगंगा में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रदेश की सुप्रसिध्द स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा शर्मा द्वारा महिला स्वास्थ्य से संबंधित संक्रमण एवं रोगों के प्रति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ. शर्मा द्वारा छात्राओं को अच्छे एवं खराब स्पर्श, माहवारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां एवं बढ़ती उम्र में होने वाले विभिन्न शारीरिक परिवर्तन पर जानकारी दी। शिविर में उपस्थित सभी छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन का निःशुल्क वितरण संस्था अध्यक्ष ममता दाता द्वारा किया गया। साथ ही मराठी माध्यमिक स्कूल सूरजनगर में 50 छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन वितरण किये गये। समाज सेवा में योगदान देने वाली शकुन मारू, प्रदेश में महिलाओं के लिए निःशुल्क कैम्प लगाने पर चिकित्सा सेवा के लिए डॉ. वीणा शर्मा, शैक्षणिक जगत के लिए सेवा में मोहिनी श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय लायन नारी सम्मान से सम्मानित कर शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट किये। इस अवसर पर क्लब की महिदला पदाधिकारी नीता खंडेलवाल, संगीता जैन, पारूल शाह, हंसा राजवानी, स्वाती घाटिया एवं स्कूल शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थीं।