top header advertisement
Home - उज्जैन << सीसी रोड एवं विद्यालयों में फर्नीचर के लिये 48 लाख रूपये स्वीकृत

सीसी रोड एवं विद्यालयों में फर्नीचर के लिये 48 लाख रूपये स्वीकृत


 

      उज्जैन । बड़नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मुकेश पण्ड्या ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य एवं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में फर्नीचर क्रय के लिये 48 लाख 17 हजार 679 रूपये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।

      आदेश के तहत ग्राम अमला, ग्राम फतेहपुर, ग्राम कंथारखेड़ी में सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य के लिये दो-दो लाख रूपये, ग्राम नावदा में सीसी रोड़ निर्माण के लिये दो लाख 15 हजार रूपये, ग्राम बड़नारा नाला निर्माण कार्य के लिये तीन लाख रूपये, ग्राम बमनापाती एवं कंजड़ में सीसी रोड के लिये ढाई-ढाई लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। इसी तरह ग्राम सुवासा, ग्राम मसवाड़िया, ग्राम धुरेरी में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये तीन-तीन लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। ग्राम घड़सिंगा, ग्राम बांदरबेला, ग्राम गुलाबखेड़ी, ग्राम खंडोदा में सीसी रोड निर्माण के लिये दो-दो लाख रूपये स्वीकृत किये हैं।

      इसी प्रकार बड़नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में फर्नीचर के लिये एक लाख रूपये, ग्राम मालपुरा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम अकोलिया प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम अमला के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम पलदूना के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम कल्याणपुरा के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम गावड़ीलोधा के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम गुणावद के के हाईस्कूल में फर्नीचर के लिये एक लाख रूपये, ग्राम खंडवाबीबी के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम सुनेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम पिठोरा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम खड़ोतिया के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 75 हजार रूपये, ग्राम बरडिया के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम ओरड़ी के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 75 हजार रूपये, ग्राम ओरड़ी के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

इसी तरह ग्राम बालोदालक्खा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में फर्नीचर के लिये एक लाख रूपये, ग्राम रसूलाबाद के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम कलमोड़ा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम नरसिंगा के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम चिरोला के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये एक लाख रूपये, ग्राम मकड़ावन एवं बरडिया के माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50-50 हजार रूपये, ग्राम दौलतपुर के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 51 हजार रूपये, ग्राम ब्राह्मण बड़ौदा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 50 हजार रूपये और ग्राम मसवाड़िया खालसा के प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के लिये 51 हजार 679 रूपये स्वीकृत किये गये हैं। फर्नीचर क्रय करने की क्रियान्वयन एजेन्सी सम्बन्धित शालाओं के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति रहेगी। इसी तरह सीसी रोड निर्माण कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सियां सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायतें रहेंगी।

Leave a reply