top header advertisement
Home - उज्जैन << शेष बची मदिरा की दुकानों का निराकरण 14 मार्च को होगा

शेष बची मदिरा की दुकानों का निराकरण 14 मार्च को होगा


 

      उज्जैन । वर्ष 2018-19 (1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक की अवधि के लिये) के लिये नवीनीकरण/लॉटरी आवेदन-पत्रों से एक मार्च को ई-टेण्डर के प्रथम चरण के माध्यम से निष्पादन से शेष रही जिले की 13 देशी एवं 8 विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के कुल सात एकल समूहों के ई-टेण्डर 13 मार्च को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किये गये हैं। अगले दिन 14 मार्च को  पूर्वाह्न 11 बजे से कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति के द्वारा ई-टेण्डर का निराकरण किया जायेगा। निर्धारित अवधि तक प्राप्त ई-टेण्डरों की निविदा राशि एवं अन्य अभिलेखों का परीक्षण 14 मार्च को जिला समिति द्वारा किया जाकर शेष बची मदिरा की दुकानों के निष्पादन की कार्यवाही की जायेगी। इस आशय की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है। अधिक जानकारी इच्छुक निविदाकार www.govtpress.mp.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त करें।

Leave a reply