संभागायुक्त श्री ओझा ने ग्राम पंचायत घसुंडी बामनी में रात्रि चौपाल लगाई
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने 7 मार्च को उज्जैन संभाग के नीमच जिले की ग्राम पंचायत घसुंडी बामनी में रात्रि चौपाल लगाई। इसके पूर्व उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित मकानों का अवलोकन किया। रात्रि चौपाल में श्री ओझा ने हितग्राहियों से शासन की अन्य योजनाओं में मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों से ग्राम में पेयजल, शिक्षा, स्वरोजगार के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री गोपाल सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई भी विवादित प्रकरण विगत दो वर्षों से राजस्व न्यायालय में प्रचलित नहीं है। यह बात सुनकर संभागायुक्त श्री ओझा ने ग्रामीणजनों की प्रशंसा की। रात्रि चौपाल के आयोजन के अवसर पर उपायुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव, एसडीएम श्री आदित्य शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्री अरविंद माहोर व तहसीलदार श्री गोपाल सोनी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रात्रि चौपाल में उपस्थित अधिकारियों का सरपंच व अन्य ग्रामीणजनों के द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया।