भावान्तर योजना के पंजीयन सहकारी बैंक की शाखा में होंगे
उज्जैन | उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार भावान्तर भुगतान योजना के पंजीयन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं में किये जायेंगे। 9 मार्च से चना, सरसो, प्याज एवं मसूर की फसल के लिये पंजीयन के इच्छुक किसान आवश्यक दस्तावेज के साथ निकट की सहकारी बैंक की शाखा में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पंजीयन का कार्य सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं को सौंपा गया है।