top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाएं गणगौर की तरह सजकर आएं' स्पर्धा आज

महिलाएं गणगौर की तरह सजकर आएं' स्पर्धा आज


उज्जैन @ श्री अग्रवाल महिला मंडल की ओर से गुरुवार को बुधवारिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महिलाएं गणगौर की तरह सजकर आएं प्रतियोगिता होगी। रेणुका मैदावाला ने बताया इससे पूर्व शाम 5 बजे क्षीरसागर उद्यान से फूलपाती चल समारोह निकाला जाएगा जो समाज की धर्मशाला गोलामंडी पहुंचेगा। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मंडल अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के सौजन्य से दिए जाएंगे।

Leave a reply