मछली पकड़ने गए युवक की शिप्रा में डूबने से मौत
Ujjain @ शराब के नशे में मछली पकड़ने गए ग्रामीण व्यक्ति की भैरवगढ़ क्षेत्र में विक्रांत भैरव के पास शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त देवीलाल पिता सिद्धूलाल निवासी मौजमखेड़ी के रुप में हुई है। वह गांव में खेत पर मजदूरी का काम करता था व शराब पीने का आदी बताया गया है। संभवत: नशे की हालत में वह शिप्रा नदी में मछली पकड़ने के दौरान कीचड़ में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।