top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारी समिति कर्मचारीयो का दल भोपाल रवाना

सहकारी समिति कर्मचारीयो का दल भोपाल रवाना


सहकारी कर्मचारियों का एक दल भोपाल महासंघ की मीटिंग के लिए हुआ रवाना, भावांतर पंजीयन का काम हो रहा प्रभावित

उज्जैन। सहकारी समितियों के कर्मचारियों की पिछले 14  दिनों से चल रही हड़ताल में बुधवार को भिओ जारी रही, बुधवार को समिति कर्मचारियों का एक दल भोपाल के लिए रवाना हुआ जबकि दूसरा दल यहां सतत हड़ताल पर रहा।  भोपाल से जारी निर्देशों के बाद ही संघ के कर्मचारी आगे की रुपरेखा तैयार करेंगे और सीएम से मुलाक़ात के साथ ही अन्य आंदोलन का खाका बनाएंगे। इधर कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिले की 324 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने बंद पड़ी हे जिसके चलते खाद्य सामग्री के आवंटन के साथ ही भावान्तर भुगतान योजना के पंजीयन का कार्य ठप्प पड़ा हे जिसके कारण सरकार को भावान्तर के पंजीयन की दिनांक 12 मार्च से बढ़ाकर 24 मार्च करना पड़ी है।   

सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष केपी झाला ने बताया की  मप्र सहकारी समिति महासंघ के आह्वान पर जिले के 550 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हे, बुधवार को कर्मचारियों ने भरतपुरी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की, इधर कर्मचारियों का एक दल भोपाल में आहूत की गई संघ की बैठक के लिए भी रवाना हुआ जिसमे प्रमुख रूप से अशोक सिंह, अनवर पटेल ,कैलाश मकवाना, दिलीप चौकसी, प्रहलाद जाट, बाबूलाल बैंडवाल, राकेश रोचवानी, नारायण सिंह पंवार, पवन कन्नोजिया, लखन भाई, श्री माथुर शामिल हुए


 
कर्मचारियों की मुख्य मांगे -  


1 सहकारी समिति कर्मचारियों के लिए जिला केडर वेतनमान व् स्थानांतरण के आदेश तत्काल जारी करे

2 उचित मूल्य की दूकान की दूकान सञ्चालन हेतु आदेश जारी किया जावे

3 कंप्यूटर आपरेटर के सेवा नियम में संशोधन किया जाए आदि मांगो को लेकर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हे

 

 

Leave a reply