यूनियन बैंक आॅफ इंडिया द्वारा श्री महाकालेष्वर अतिथी निवास हेतु एल.ई.डी. दान
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भक्तों द्वारा समय समय पर आने वाले श्रद्धालुओ को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के दान मंदिर समिति को दिये जाते है। जिससे आने वाले आम श्रद्धालुओं को भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन में सुविधा प्राप्त हो सके। इसी कडी में युनियन बैंक आॅफ इंडिया की आॅचलिक कार्यालय भोपाल के महाप्रबंधक श्री योगेन्द्र सिंह ने गत माह अपने उज्जैन भ्रमण के दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर के अतिथी निवास हेतु 50 इंच एल.जी. कंपनी की एल.ई.डी. टीवी. भेंट करने के संबंध में मंदिर के सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ से चर्चा की थी। इसी तारतम्य में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया उज्जैन मुख्य शाखा प्रबंधक श्री देवेन्द्र गोस्वामी एवं ऋषिनगर शाखा प्रबंधक श्री आषीष सोनी द्वारा मंदिर के पुरोहित श्री भावेष व्यास की प्रेरणा से 50 इंच एल.ई.डी. टीवी. श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अतिथी निवास हेतु सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ को सौंपी। श्री गरूड़ द्वारा दानदाता को श्री महाकालेष्वर भगवान के आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।