top header advertisement
Home - उज्जैन << "दूध का दूध, पानी का पानी" शिविर लगाये जायेंगे

"दूध का दूध, पानी का पानी" शिविर लगाये जायेंगे


 

उज्जैन | उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा उज्जैन शहर की विभिन्न कॉलोनियों में  दूध का दूध, पानी का पानी शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें इच्छुक शहरवासी क्रय किये गये खुले दूध के नमूनों की नि:शुल्क जांच करवा सकेंगे। जांच में खुले दूध के नमूनों की जांच कर उनमें घी एवं प्रोटीन इत्यादि की जांच की जायेगी।
    उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ के विपणन प्रभारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच से दूध में पानी की मिलावट की जांच भी की जा सकेगी। महाशक्ति नगर में स्थित सांची पार्लर से 8 मार्च से शिविर प्रारम्भ किये जायेंगे। इसी प्रकार के शिविर आगामी समय में स्टेट बैंक कॉलोनी, युनिवर्सिटी कॉलोनी, विशाला कॉलोनी, ऋषि नगर, आजाद नगर, शिवाजी नगर, विद्या नगर, पंचमपुरा, सुदामा नगर आदि कॉलोनियों में दूध का दूध, पानी का पानी शिविर लगाये जायेंगे। विपणन प्रभारी अधिकारी ने शहर के समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे स्वैच्छिक शिविरों में आकर खुले दूध के नमूनों की जांच नि:शुल्क करवा सकते हैं।

Leave a reply