top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री भोंडवे ने पटवारी महिला छात्रावास एवं ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री भोंडवे ने पटवारी महिला छात्रावास एवं ट्रेनिंग सेन्टर का निरीक्षण किया


सीसीटीवी कैमरे एवं हैलोजन लगाने के निर्देश 
 
उज्जैन | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार 07 मार्च को लालपुर स्थित पटवारी ट्रेनिंग सेन्टर तथा नवीन पटवारी महिला छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनों भवनों में पारदर्शिता एवं सुरक्षा के लिये सीसीटीवी कैमरे एवं पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिये हैलोजन लगाये जायें। शहर से दूर होने के कारण बाहर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा हेतु सड़क किनारे संकेतक बोर्ड लगाये जायें। महिला पटवारी छात्रावास में ठहरने की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
   कलेक्टर ने प्रशिक्षण शाला में 12-12 घंटे चौकीदारों की ड्यूटी लगाने हेतु अधीक्षक भू-अभिलेख को आदेश जारी करने के निर्देश दिये हैं। एक पुरूष कर्मचारी की स्थाई रूप से नियुक्ति किये जाने के निर्देश भी दिये हैं। साथ ही दिव्यांग प्रशिक्षकों के लिये शाला एवं छात्रावास भवन में रैम्प बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। समस्त विद्युत फिटिंग के लिये एक विद्युत सुरक्षा प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु पीडब्ल्यूडी ई एण्ड एम को पत्र लिखने के निर्देश दिये हैं। प्रशिक्षण शाला में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। समय-समय पर ट्रेनिंग शाला एवं छात्रावास के रख-रखाव का कार्य करने के लिये प्रस्ताव तैयार कर भिजवाये जायें। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि शाला में पर्याप्त जलापूर्ति हेतु एक नवीन नलकूप खनन करवाया जाये। प्रशिक्षण शाला परिसर में प्रशिक्षणार्थियों हेतु एक बेडमिंटन कोर्ट हेतु युवा एवं खेल कल्याण अधिकारी को पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं। 
   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री भोंडवे ने प्रभारी प्राचार्य एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समय-समय पर बैठकें आयोजित की जायें। कलेक्टर ने कहा कि संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में इसी माह की  तिथि तय कर बैठक आयोजित की जाये। कलेक्टर ने महिला छात्रावास के लिये एएसएलआर सुश्री पूनम शेखावत को प्रभारी छात्रावास अधीक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि 239 पटवारी प्रशिक्षणार्थियों को अप्रैल माह से प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।
   निरीक्षण के दौरान उपायुक्त भू-अभिलेख श्री आरपी गेहलोत, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अवधेश शर्मा, एसएलआर श्री एमएस बारस्कर, प्रधानाध्यापक एवं एएसएलआर श्री सतीश व्यास, मास्टर ट्रेनर श्री रूपसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply