top header advertisement
Home - उज्जैन << नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 2 अप्रैल से प्रारम्भ होगा

नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 2 अप्रैल से प्रारम्भ होगा


 

उज्जैन |  लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 10 सप्ताह का 2 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित किया जायेगा। कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक ने शासकीय एवं अशासकीय विभागों के कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे अपने-अपने कार्यालय के ऐसे पात्र लिपिक वर्गीय कर्मचारी, जिन्होंने एक वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण कर ली है और मध्य प्रदेश शासन से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण की हो, के आवेदन सीधे लेखा प्रशिक्षण शाला इस्कॉन मन्दिर पास भरतपुरी उज्जैन के प्राचार्य को भेज सकते हैं। आवेदन 22 मार्च तक प्राप्त किये जायेंगे।
    कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक ने बताया कि अर्द्धशासकीय/अशासकीय कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों के आवेदन-पत्र के साथ प्रशिक्षण शुल्क दो हजार रूपये का मूल चालान संलग्न करना अनिवार्य है। चालान लेखा शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 800 अन्य प्राप्तियां में जमा करना होगा।

Leave a reply