top header advertisement
Home - उज्जैन << 5 पेयजल टेंकर के लिये 7 लाख 47 हजार रूपये स्वीकृत

5 पेयजल टेंकर के लिये 7 लाख 47 हजार रूपये स्वीकृत


उज्जैन @  तराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के 5 ग्रामों के लिये पेयजल टेंकर हेतु सात लाख 47 हजार 690 रूपये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत ग्राम गुराड़िया गुर्जर, ग्राम गुंदल्ड़िया, ग्राम कांथड़ी, ग्राम बेरछी एवं ग्राम सालनाखेड़ी में पेयजल टेंकर दोपहिया पांच हजार क्षमता नये टायर के साथ क्रय करने के लिये प्रति टेंकर एक लाख 49 हजार 538 रूपये के मान से पांचों ग्रामों के लिये सात लाख 47 हजार 690 रूपये स्वीकृत किये हैं। क्रियान्वयन एजेन्सी एमपी एग्रो इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी।

Leave a reply