भय्यू महाराज ने मौनी बाबा को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
उज्जैन @ राष्ट्रीय संत डॉ. भय्यू महाराज मंगलनाथ रोड स्थित मौनी बाबा आश्रम पहुंचे। पत्नी डॉ. आयुषी देशमुख के साथ पहुंचे महाराज ने संत सुमनभाई से मुलाकात की तथा मौनी बाबा के शिवलोकवासी होने पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा हमारे हाथों में सेवा के अतिरिक्त कुछ नहीं। ज्ञानियों और महात्माओं को काल का आभास हो जाता है, केवल समय निर्विवाद बना रहे इसलिए वे जो हो रहा है, उसे हो जाने देते हैं। भैय्यू महाराज ने बाबा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।