प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जीएम को प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर नोटिस
Ujjain @ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के जीएम जीवन गुप्ता को कलेक्टर संकेत भोंडवे ने नोटिस जारी किया है। उन पर यह कार्रवाई विकास कार्यों से जुड़े समारोह में प्रोटोकाल के नियमों का पालन व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने के चलते की हैं। गौरतलब है कि 23 फरवरी को दिशा की बैठक में यह मुद्दा उठा था कि बड़नगर में सड़क भूमिपूजन के दौरान किसी भी जनप्रतिनिधि को इस विभाग से आमंत्रित नहीं किया था। इसको लेकर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने नाराजी भी जताई थी।