top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में उड़ा अबीर, गुलाल-खेली फूलो से होली

बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में उड़ा अबीर, गुलाल-खेली फूलो से होली


उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा रंगोत्सव का आयोजन बड़े उल्लास के साथ किया गया।

संयोजक समिति अध्य्ाक्ष पं. चन्दन गुरु ने बताया कि बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर आयोजित रंगोत्सव में सर्वप्रथम भक्तों द्वारा बाबा गुमानदेव हनुमानजी को गुलाल लगा कर महाआरती कर उत्सव प्रारम्भ किया। आयोजन में शुद्ध हर्बल गुलाल एवं टेसु के फूलों का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमानजी का पलाश के पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। महा आरती ज्यों पं. श्यामनारायण व्यास, विधायक डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ अभीभाषक रविंद्र त्रिवेदी, पं. भरत पण्ड्या, शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) दिनेश रावल, पं. राम शुक्ल, पं. कमल शुक्ल, पं. यश भट्ट, पं. रोहित भट्ट, डॉ. महेंद्र पण्ड्या, अभिषेक गुप्ता, प्रमोद जोशी, पं. प्रफुल्ल शर्मा, भावना शर्मा, समीक्षा शर्मा, जया व्यास, चंचल शुक्ल, आरती ठक्कर आदि नगर के गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। उत्सव के उपरांत शाही ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a reply