top header advertisement
Home - उज्जैन << चार धाम मंदिर में द्वारकाधीश को रंग गुलाल लगाकर पुष्पवर्षा की

चार धाम मंदिर में द्वारकाधीश को रंग गुलाल लगाकर पुष्पवर्षा की


उज्जैन @ चारधाम मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद गिरि के सान्निध्य में फागोत्सव रंग-गुलाल एवं फूलों के साथ मनाया। फाग महोत्सव के पूर्व चारधाम मंदिर में यजमान गीता देवी गिरजादेवी (कानपुर) द्वारा रामायण जी के अखंड पाठ हुआ। रामायण जी की पूर्णाहुति के पश्चात स्वामी जी ने भगवान द्वारकाधीश को रंग गुलाल लगाकर पुष्पवर्षा की। संगीत की धुनों पर फाग भजनों के साथ रंग और गुलाल के साथ फूलों से फागोत्सव मनाया गया। इधर मंगलनाथ मार्ग स्थित सांदीपनि आश्रम में महिलाओं ने गुलाल उड़ाकर फाग उत्सव मनाया। उत्सव की शुरुआत ऋषि सांदीपनि, भगवान श्रीकृष्ण, बलराम व सुदामा सहित व गुरु मां व गुरु पुत्र के पूजन से हुई। सांदीपनि आश्रम के पुजारी रूपम व्यास ने बताया महिलाओं ने संगीत के साथ भजन कीर्तन किए व गुलाल एवं फूल उड़ाकर फाग उत्सव मनाया। 

Leave a reply